Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा खरिगांवा मार्ग में करवंदिया के निवासी एक नाबालिग की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा बनाए गए तीन अभियुक्तों को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में ग्राम करवंदिया के निवासी गिरधारी चौहान के पुत्र अमरजीत चौहान एवं संजीव चौहान जबकि नंदलाल चौहान के पुत्र मुलायम चौहान का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजते हुए](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2021/12/5ff6b8ac-624d-4e11-b105-2f4c72c57146-1024x638.jpg)
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे ग्राम करवंदिया के निवासी अल्ताफ इद्रीसी के 14 वर्षीय पुत्र दानिश इद्रीसी को आरोपी तीनों युवक मुंडेश्वरी घूमने के बहाने ले जाकर बाइक पर से धक्का देकर हत्या कर दी गई है, ऐसा आरोप लगाते हुए मृतक के भाई रिजवान आलम के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसके बाद अनुसंधान प्रारंभ था जिसमें कार्रवाई करते हुए नामजद अमरजी, संजीव एवं मुलायम चौहान को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
- प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर साधा निशाना
- अपराधियों ने गोली मार दो युवको को उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस
मामले का दूसरा पहलू
वहीं इस मामले में आरोपी युवक अमरजीत चौहान एवं संजीव चौहान की मां नीलम कुंवर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 16 अक्टूबर की सुबह इनका छोटा बेटा संजीव चौहान घर में से चुपके से बाइक लेकर पड़ोस के ही दानिश इद्रीसी के साथ मुंडेश्वरी घूमने चला गया जहां से आने के क्रम में बाइक दुर्घटना हुई उस दुर्घटना में दोनों को चोटे लगी दानिश को ज्यादा चोट लगी थी, घर आने पर दानिश के परिजन इनके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे।
- टेंट लगाने आए युवक ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
- पुलिस ने 15 लाख के 200 ग्राम सोना के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
इन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली तो इनके द्वारा दानिश का इलाज गांव के ही एक चिकित्सालय में करवाया जाने लगा, उस दौरान वह ठीक हो गया था बाद में फिर अचानक तबीयत खराब हुई, लोग बनारस लेकर गए और मौत हो गई उसकी मौत किन कारणों से हुई है, इन्हें जानकारी नहीं हुई बाद में मृतक के भाई रिजवान आलम के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इनके पुत्र अमरजीत एवं संजीव एवं देवर के पुत्र मुलायम के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों के द्वारा गाड़ी से धक्का देकर हत्या कर दी गई है, जो कि यह सरासर गलत था।
- डांस प्रोग्राम के दौरान युवक की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- एंबुलेंस के पलटने पर मेडिकल टेक्नीशियन को भीड़ ने पिट-पिट उतारा मौत के घाट
इनके द्वारा इस मामले में कई जगह स्थानीय लोग से गुहार लगाई गई, यहां तक कि मंत्री जमा खान के पास भी लोग पहुंचे और बेगुनाह होने की गुहार लगाई, बात समझौते पर आई जिसमें मृतक पक्ष के लोगों के द्वारा 10 लाख रुपए नगद एवं 10 डिसमिल जमीन की मांग की गई, तब लोग समझौता करेंगे, मगर इतनी हैसियत इनके पास नहीं थी, इस वजह से समझौता नहीं हो सका। इस मामले में आरोपी के मां का कहना है कि पूरा मामला दुर्घटना का था लोगों के द्वारा जबरन हत्या बताकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई और उनके पुत्रों को बेवजह फंसाया गया है।
- जीजा ने साले को गोली मार उतारा मौत के घाट
- भभुआ कोर्ट ने 3 आरोपियों को हत्या मामले में सुनाई आजीवन कारावास की सजा