Home पटना प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर साधा निशाना

Bihar: पटना में बुधवार को बिहार सत्याग्रह आश्रम में जन सुराज पार्टी के जिला व अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए एवं आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों का चयन किस आधार पर किया जाएगा, इस पर विस्तृत चर्चा किया जाना था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जंहा कार्यशाला में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दो महीने में दो बार बिहार दौरा पर निशाना साधते हुए कहा गया की कांग्रेस लालू यादव से भीख मांग रही है तो वही बीजेपी नीतीश कुमार से भीख मांग रही है।

साथ ही उन्होंने कार्यशाला की बैठक को लेकर बताया की आज की बैठक मुख्य पदाधिकारियों की बैठक थी। जिसमें 38 जिले और 103 अनुमंडल जिन्हें हम संगठन जिला कह रहे हैं उनके पदाधिकारी मौजूद थे। आज पहली बैठक थी, इसके बाद फरवरी एवं मार्च में भी आश्रम में इसी तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी। साथ ही मार्च और अप्रैल दो महीने में सभी अनुमंडलों में कम से कम 1 जनसभा आयोजित की जाएगी।

 

 

 

Exit mobile version