Home चैनपुर अनियंत्रित बोलेरो हुई दुर्घटनाग्रस्त ग्रामीण चिकित्सक की मौत

अनियंत्रित बोलेरो हुई दुर्घटनाग्रस्त ग्रामीण चिकित्सक की मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फकराबाद के निवासी एक ग्रामीण चिकित्सक की वाहन दुर्घटना में मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक की पहचान 55 वर्षीय अमर कांत पांडे पिता स्वर्गीय अंबिका पांडे के रूप में हुई है जो ग्राम फकराबाद के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांद थाना

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक अमर कांत पांडे ग्राम फकराबाद में ग्रामीण चिकित्सक थे, मंगलवार की रात वाराणसी अस्पताल में भर्ती किसी परिजन से मिलने के लिए बोलेरो गाड़ी रिज़र्व करके जा रहे थे जो बहुआरा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार की बोलेरो अनियंत्रित होकर चार्ट में पलट गई, जिस कारण घटना स्थल पर ही अमर कांत पांडे की मौत हो गई, हालांकि वाहन चालक को भी चोटें आई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चांद थाना ले जाया गया इसके बाद दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी गई, बताया जा रहा है परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं कुछ ग्रामीण दबें जबान यह कह रहे हैं कि ड्राइवर अत्यधिक नशे में था, इस कारण से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई और पलट गई हालांकि इस दुर्घटना में चालक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है ग्रामीणों के मुताबिक परिजनों के द्वारा शव को वाराणसी का दाह संस्कार ले जाया गया है, अचानक हुए इस दुर्घटना के कारण मृतक का पुरा परिवार सदमे में है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चांद थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया दुर्घटना के बाद मृतक अमरकांत पांडे पिता स्वर्गीय अंबिका पांडे परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया गया था, उनके द्वारा लिखित दिया गया है, जिसके उपरांत शव उन्हें सौंप दिया गया।

Exit mobile version