Bihar: कैमूर जिले के चाँद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौबाट के निवासी बाइक से घर लौट रहे दो युवकों पर रविवार देर शाम लाठी डंडे से हमला कर दिया गया, हमला इतना जोरदार था की दोनों युवकों को संभालने कौ मौका नहीं मिला, दोनों युवक को आधा दर्जन लोगों के द्वारा पीटा जा रहा था वही दर्जनों की संख्या में इकठ्ठा ग्रामीण तमाशा देख रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन लोगों ने नौबाठ के सीयाराम यादव एवं पिल्लू यादव गांव भलुहारी देर शाम घर लौटते समय बरहनी मोड़ पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, अपराधियों बेखौफ होकर मारते रहे, अपराधी ने तबतक मारते रहे उन्हें यकीन हो गया की मर गए हैं, सूचना पर पंहुची पुलिस ने दोनों युवकों को गंभीर घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद पंहुचाया, दोनों युवकों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने देर रात सीयाराम यादव को मृत घोषित कर दिया।
घायल पिल्लू यादव का इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालात गंभीर बनी हुई है, पिल्लू यादव पूर्व चेयरमैन वकील यादव के भांजे हैं, पुलिस की प्राथमिक जांच में आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया, इलाजरत घायल पिल्लू यादव के बयान पर 7 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, हमला करने वाले भलुहारी गांव के हैं, पिल्लू यादव जिगिना का रहने वाला हैं पिल्लू यादव परिवार के साथ बहुत दिनों से स्थाई रूप से भलुहारी गांव में रह रहे हैं नौबाठ गांव निवासी सीयाराम यादव से दोस्ती थी पिल्लु यादव दोनों भलुहारी गांव से लौट रहे थे।