Home चैनपुर बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट तीन घायल

बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट तीन घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर में गुरुवार की सुबह बच्चों की मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट होने का मामला सामने आया है, घायल पीड़ित द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

दिए गए आवेदन में ग्राम गोविंदपुर के निवासी मदन बिंद पिता रामजी बिंद के द्वारा बताया गया है कि सुबह के पहर यह अपने दरवाजे पर बैठकर अपने घर के लोगों से बातचीत कर रहे थे, उस समय गांव के ही महावीर बिंद पिता प्रेम बिंद, लाची देवी पति प्रेम बिंद एवं रामजी बिंद पिता स्वर्गीय बिल्टन बिंद एवं सुनीता देवी पति छोटे लाल बिंद, छोटे बच्चों के झगड़ों को लेकर आ कर दरवाजे पर गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से इनके द्वारा मना किया गया।

उक्त लोगों के द्वारा हाथ में लिए गए लाठी डंडे से इनको एवं इनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की जाने लगी जिसमें इनकी मां एवं दो बच्चे को गंभीर चोट आई साथ ही इनका सर भी फट गया, इसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई, जहां से इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर इलाज करवाया गया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भान सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटनाओं को लेकर आवेदन दिया गया है मामले की जांच करवाई जा रही है।

Exit mobile version