Home पूर्वी चम्पारण फुलवारीशरीफ कांड मामले में एनआईए ने मोतिहारी से दो और को किया...

फुलवारीशरीफ कांड मामले में एनआईए ने मोतिहारी से दो और को किया गिरफ्तार

पीएफआई

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले से पुलिस ने फुलवारीशरीफ कांड मामले में स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए की टीम ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए जाने वालों में मेसी के बहादुरपुर निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला के पुत्र तनवीर रजा उर्फ बरकती और इसी गांव के मो. रूस्तम के पुत्र मो. आबिद उर्फ आर्यन शामिल है, पीएफआई द्वारा पूर्वी चंपारण जिले में हत्या की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इसके कैडरों द्वारा रची गई साजिश को स्थानीय पुलिस और एनआईए ने विफल कर दिया घटना को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश को विफल करते हुए शनिवार को कुल 8 स्थानों पर छापेमारी करते हुए रविवार को दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इससे पहले भी पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई द्वारा रची गई साजिश को लेकर कार्रवाई में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनके पास से पीआईएएफ से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज, लेख आदि जप्त किए गए थे, शनिवार को भी कार्रवाई की गई तो डिजिटल उपकरण लैपटॉप, सेलफोन आदि जब्त किए गए जिसके आधार पर जांच की जा रही है, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने जिले में हत्या घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद आदि की व्यवस्था की थी, टारगेट पूरा करने से पहले रेकी जा चुकी थी, याकूब पीएफआई कैडरों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रहा था। ‌

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पीएफआई के ट्रेनर याकूब ने इंटनरेट मीडिया पर एक अपमानजनक और भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया था जिसका उद्देश्य शांति और संप्रदायिकता को भंग करना था, इस पोस्ट पर लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट और ट्रोल किया था, फरार चल रहे याकूब और गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों ने उनमें से कुछ की पहचान की थी फिर चिह्नित व्यक्ति की हत्या को अंजाम देने की साजिश रची थी। ‌

बताया जा रहा है कि यह मामला पीएफआई के नेता और कैडरों के हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा था पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में संगठन के लोग हिंसक कार्रवाई के लिए एकत्र हुए थे मामले की जांच के क्रम में शनिवार को जब पूर्वी चंपारण में पीएफआई कैडरों की गिरफ्तारी हुई तो हत्या और सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने की साजिश रचनेवाले पीएफआई माड्यूल का पर्दाफाश हुआ, गिरफ्तार आरोपियों से पटना के अलावा यूपी और झारखंड की एनआइए अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं साथ ही पटना एसटीएफ, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस के अधिकारियों ने भी पूछताछ की है।

Exit mobile version