Home पूर्वी चम्पारण एनआईए और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीएफआई के तीन संदिग्ध...

एनआईए और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीएफआई के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

कांतेश कुमार मिश्रा

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को जिले के चकिया व मेहसी में छापेमारी कर पीएफआई के तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस अलग-अलग थानों में सघन पूछताछ कर रही है, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई चल रही है कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएफआई

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को मिली सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह एनआईए टीम पहुंची जहां से स्थानीय पुलिस के साथ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू की गई, इस क्रम में क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के राज्य सचिव रियाज घर पर भी छापेमारी की गई हालांकि वह नहीं मिला, वही गांव के ही थाना क्षेत्र के कुअवा से इंटर के छात्र दानिश को पकड़ा गया है इसके अतिरिक्त पुलिस ने मेहसी थानाध्यक्ष के इमादपट्टी से भी अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

दरअसल नेपाल में अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा के लिए देवशीला के लिए देवशिला ले जाने के दौरान जब शिला यात्रा पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी से गुजर रही थी उसी दौरान मेहसी थाना क्षेत्र के इमादपट्टी के गांव के उस्मान नामक एक युवक के द्वारा इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करने की बात सामने आई है, वीडियो में देवशिला व राम मंदिर को लेकर भड़काऊ व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, बताया जा रहा है कि शायद इसी मामले को लेकर छापेमारी की गई है।

Exit mobile version