Home मुजफ्फरपुर फर्जी कागजात बना नाबालिग को दूसरे शख्स को सौपा, जाँच में जुटी...

फर्जी कागजात बना नाबालिग को दूसरे शख्स को सौपा, जाँच में जुटी CBI

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के बालिका गृह में एक नाबालिग को कुछ शातिरों ने फर्जी कागजात बना ऐसे शख्स को सौंप दिया जो उसके माता-पिता नहीं थे नकली पहचान पत्र वाले शख्स को पेपर पर नाबालिक का पिता बताया गया और उसे सौंप दिया गया बताया जा रहा है कि लड़की और मानसिक रूप से दिव्यांग थी, वही यह मामला 2015 का है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इसका खुलासा तब हुआ जब सीबीआई मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के पहले केस की जांच कर रही थी फिर उस नाबालिग को खोजा गया लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है इस मामले में सीबीआई ने पटना में शनिवार को आईपीसी की धारा 323 और 120बी के तहत एक नई एफआईआर दर्ज की है हालांकि इसमें किसी को भी नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया है सीबीआई ने डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को इस केस में जांच का जिम्मा सौंपा है, शेल्टर होम के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ इस मामले की जांच की जाएगी।

Exit mobile version