Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकराबाद में अपने चेंबर पर बैठे फकराबाद के निवासी एक व्यक्ति के साथ भभुआ के कुछ लोगों के द्वारा पहुंचकर मारपीट करते हुए घायल कर देने का मामला सामने आया है, वही मारपीट के दौरान डराने धमकाने के उद्देश्य से हवाई फायर भी करने की बात सामने आ रही है, मारपीट में घायल ग्राम फकराबाद के निवासी उदयभान सिंह पिता स्वर्गीय ललन सिंह के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम फकराबाद के निवासी उदयभान सिंह के द्वारा बताया गया है, 20 मार्च 2022 की तिथि को सुबह 7 बजे अपने गांव के पूरब में स्थित चेंबर पर बैठे हुए थे, उस दौरान इनके पुत्र चंद्रभान सिंह के ससुराल पक्ष के हेमा सिंह, जयचंद सिंह दोनों के पिता उदयी सिंह ग्राम महेसुआ थाना भभुआ पहुंचे और हाथ में लिए फरसा से इनके ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर दिए, जिसमें यह किसी तरह से बच गए।
जिसके बाद जयचंद सिंह इनके साथ लात घुसा से मारपीट करने लगे, जिससे इनके बाएं आंख में चोट भी लग गई, इसके कुछ समय बाद ही हेमा सिंह के बहनोई संजय सिंह पिता स्वर्गीय शिवजटी सिंह एवं त्रिभुवन सिंह, राजेश कुमार सिंह दोनों के पिता संजय सिंह सभी वार्ड संख्या 19 गवई मोहल्ला भभुआ के निवासी हाथ में राइफल और पिस्टल लिए हुए हवाई फायर करते इनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे।
मारपीट और हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के काफी संख्या में लोग जुट गए, इसके बाद गांव के ही कुछ बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा बीच बचाव करते हुए समझौता का प्रयास किया जाने लगा, मगर समझौता नहीं हो सका जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में आकर लिखित रूप से शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।