Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा इलाके के प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार उर्फ विक्कू से 50 लाख रंगदारी मांगने का मंटू और उसके साथियों पर आरोप था, इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर ने मंटू शर्मा गोविंद ओकार समेत उनके गिरोह के अन्य साधनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम मुंबई पहुंची और एक फ्लैट से उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस से कहना है कि पूर्व में भी मंटू के खिलाफ कई मामले दर्ज है उसका अपराधिक इतिहास रहा है।
बताते चलें कि सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) की ठेकेदारी में मंटू शर्मा का वर्चस्व है वह मूल रूप से सारण के परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के गांव का रहने वाला है और बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई शहरों के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों में भी काफी संपत्ति अर्जित कर चुका है, रंगदारी को लेकर प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र ने बातचीत का वॉइस रिकॉर्ड में पुलिस को सौंपा था जिसमें रंगदारी नहीं देने पर मंटू शर्मा ने विजेंद्र को हत्या की धमकी दी थी जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विजेंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी थी।