Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चिकित्सकों कर्मियों को भागते देख महिला के स्वजन जमकर हंगामा किया वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर आधे घंटे बाद शिकारपुर पुलिस ने स्वजनों को समझाते बुझाते हुए शांत कराया, मृत महिला के स्वजन का कहना है कि सहोदरा की आशा ने उन्हें शनिवार की दोपहर डॉ निर्भय कुमार के निदान हास्पिटल में ले गई, भर्ती करने के पहले ही चिकित्सक को 20 हजार रुपये फीस जमा करा लिया और शाम में आपरेशन किया, आपरेशन के बाद चिकित्सक ने मरीज की चिंताजनक स्थिति बताते हुए रेफर कर दिया।
आनन-फानन में उसने एंबुलेंस को भी बुला लिया हालांकि इसके पहले ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी, चिकित्सक ने मृत जच्चा-बच्चा को रेफर किया था, एंबुलेंस के पहुंचते हीं चिकित्सक व कर्मी भागने लगे तो स्वजन आपरेशन थियेटर में पहुंचे तो देखा दोनों मृत पड़े थे इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मृतका के स्वजन का बयान लिया जा रहा है, चिकित्सक व कर्मी ताला बंदकर फरार हो गए हैं प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।