Home जमुई मुंबई से 30 लाख का दो सोने का कड़ा लेकर फरार ऑटो...

मुंबई से 30 लाख का दो सोने का कड़ा लेकर फरार ऑटो चालक गिरफ्तार

ns news

Bihar: मुंबई से 30 लाख का दो सोने का कड़ा लेकर फरार दो ऑटो चालक को जमुई के सोनो थाने के पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया, इसके पास से पुलिस ने एक सोने का कड़ा और 9 लाख नगद बरामद किया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान लहथरा के नंदकिशोर यादव और श्रवण कुमार के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार आरोपित नंदकिशोर व श्रवण कुमार मुंबई में ऑटो चलाते थे, कपड़ा व्यवसायी राजेश प्रेमजी वरीय अपने एक सहयोगी के साथ विगत 23 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट से आटो पर सवार होकर अपने घर घाटकोपर के लिए जा रहे थे, घर पहुंचकर ऑटो से नीचे उतर कर ऑटो से सामान उतार रहे थे इसी दौरान ऑटो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया और व्यवसाय का बैग ऑटो में ही रह गया जिसमें 670 ग्राम के सोने का कड़ा रखा था, बैग में 30 लाख के सोना रखे होने की भनक आटो चालक को आटो में बैठे दोनों लोगों को बातचीत से हो गई थी, साथ ही हवाई यात्रा के बाद व्यवसायी ने दोनों सोने का कड़ा खोलकर आटो में बैठने के बाद ही बैग में डाला था।

घटना के बाद घाटकोपर थाना में मामला दर्ज कर आएगा जिसके बाद पुलिस ऑटो चालक को ढूंढने की कोशिश में लगी रही इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब जाकर ऑटो मालिक तक पहुंची और ऑटो चालक का पूरा विवरण मिला जिसके बाद पुलिस ने सोनो थाना पुलिस से संपर्क किया और शुक्रवार को एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व पुलिस जवानों के साथ टीम गठित की गई।

गठित टीम छापेमारी करने पहुंची जहां से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपित नंदकिशोर के पास से एक सोने का कड़ा और 9 लाख नकद भी बरामद हुआ है गिरफ्तार आटो चालक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि एक कड़ा अपने साथी श्रवण कुमार के सहयोग से एक सोने के दुकान में दो दिन पूर्व बेचा था जिससे 10 लाख रुपये मिला एक लाख रुपया खर्च हो गया मुंबई पुलिस ने दोनों आरोपितों को अपने साथ मुंबई ले गई।

Exit mobile version