Home चैनपुर प्रधानाध्यापकों को दिया गया पीएफएमएस से संबंधित प्रशिक्षण

प्रधानाध्यापकों को दिया गया पीएफएमएस से संबंधित प्रशिक्षण

पीएफएमएस से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बीआरसी भवन में प्रधानाध्यापकों को पीएफएमएस से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण, लेखा पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना चितरंजन कुमार और जिला लेखा सहायक चंद्रशेखर कुमार द्वारा दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएफएमएस से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण में पीएफएमएस के माध्यम से विद्यालय के लिए खरीदे गए सामग्रियों के भुगतान के बारे में जानकारी दी गई, प्रशिक्षण में बताया गया कि अब किसी भी दुकानदार को कैश या चेक के माध्यम से भुगतान नहीं किया जाना है, पीएफएमएस के माध्यम से विद्यालय का अकाउंट बनाया जाएगा जिसके माध्यम से दुकानदारों को वेंडर के रूप में पीएफएमएच में जोड़ा जाएगा और सामग्री क्रय के बाद उन वेंडरों को ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण के दौरान दुकानदारों को भुगतान के बाद किन-किन पंजियों में क्रय किए गए सामग्रियों एवं इससे संबंधित जानकारी संधारित किया जाना है, जिसकी जानकारी दी गई, साथ ही पंजियों के संधारण के बारे में विस्तार से बताया गया, इस दौरान मौजूद अकाउंटेंट विनोद पांडेय ने बताया यदि बाद में किसी भी प्रधानाध्यापक को कोई परेशानी होती है तो इसकी जानकारी वे इनसे प्राप्त कर सकते हैं, प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड साधन सेवी वशिष्ठ नारायण सिंह, मनोज श्रीवास्तव, हृदय नारायण सिंह, कृष्णानंद तिवारी सहित प्रखंड के सभी प्रधानध्यापक मौजूद रहे।

Exit mobile version