Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड बीआरसी भवन में बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिलास्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है, जहां 60 उत्प्रेरक को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी लेने पर मास्टर ट्रेनर मिथिलेश कुमार सिन्हा एवं कुमारी डिंपल के द्वारा बताया गया, जिला स्तरीय प्रशिक्षण में कुल 60 उत्प्रेरकों के द्वारा हिस्सा लिया गया है, तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में सभी उत्प्रेरक को, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार के द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसको जन जन तक पहुंचाने के लिए संकुल स्तर पर विद्यालय का गुच्छ बनाकर शिक्षा समिति के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण उपरांत सभी उत्प्रेरक संकुल स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक वरीय शिक्षक को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे, उन सभी को बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार के द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके विषय में विस्तार से बताया जाएगा ताकि लोगों तक समुचित लाभ पहुंच सके, इसके साथ ही जिन विद्यालयों में नामांकन कम है वहां नामांकन बढ़ाने से संबंधित भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा, वैसे बच्चे जो विद्यालय के बाहर हैं वैसे बच्चों का ज्यादा से ज्यादा विद्यालय में नामांकन हो इसके लिए भी विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाना है, इन्हीं सब बातों को लेकर सभी उत्प्रेरक को प्रशिक्षित किया जा रहा है।