Home चैनपुर डीलर की मनमानी से उपभोक्ताओं में आक्रोश पदाधिकारी को घेरा

डीलर की मनमानी से उपभोक्ताओं में आक्रोश पदाधिकारी को घेरा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में राशन डीलर के द्वारा राशन वितरण के दौरान प्रत्येक व्यक्ति पांच सौ ग्राम राशन की कटौती से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है, सैकड़ों की संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की, एवं राशन डीलर की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

शुक्रवार प्रखंड कार्यालय में सुबह 10 बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और नारेबाजी करने लगे उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि मुफ्त में वितरण किए जा रहे राशन में से प्रत्येक व्यक्ति पांच सौ ग्राम राशन डीलर के द्वारा कटौती की जा रही है, तभी मौके पर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे जिन्हें सभी उपभोक्ताओं के द्वारा घेराव करते हुए नारेबाजी की जाने लगी, सीओ के काफी समझाने बुझाने के बाद उपभोक्ताओं का आक्रोश जब शांत हुआ तो उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या रखी।

जिसके बाद चैनपुर सीओ के द्वारा तत्काल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार प्रसाद के पास फोन लगाकर राशन डीलर की मनमानी की जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में बुलाया, बारी-बारी से सभी उपभोक्ताओं के द्वारा अपनी बातें रखी गई जिस पर चैनपुर सीओ एवं एमओ के द्वारा आश्वासन दिया गया, राशन डीलर के द्वारा की जा रही कटौती पर संज्ञान लिया जाएगा और सभी राशन डीलरों को तत्काल हिदायत दी गई, सभी उपभोक्ताओं को विभाग के माध्यम से जितना अनाज उपलब्ध करवाया गया है, उसका वितरण किया जाए, जिसके उपरांत सभी उपभोक्ताओं के द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया।

मौके पर मौजूद ग्राम तेनौरा के जयप्रकाश यादव के द्वारा बताया गया प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज विभाग के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाता है, वर्तमान में राशन मुफ्त में बांटा जा रहा है उस राशन में से 500 ग्राम की कटौती करते हुए प्रति व्यक्ति साढ़े 4 किलो अनाज डीलर के द्वारा दिया जा रहा है जब कटौती क्यों की जा रही है कि बात पुछी गई और शिकायत करने की बात कही गई तो डीलर के द्वारा कहा जा रहा है कि जहां जाकर शिकायत करना है करो राशन इतना ही मिलेगा, थक हार कर सभी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचकर शिकायत किए हैं।

इससे संबंधित जानकारी लेने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रसाद के द्वारा बताया गया उपभोक्ताओं का शिकायत प्राप्त हुआ है, संबंधित डीलरों को निर्देश दिया गया है विभाग के माध्यम से जितना अनाज उपभोक्ताओं को देने के लिए उपलब्ध करवाया गया है, वह पूरा अनाज उपभोक्ता को वितरण करें बावजूद अगर वितरण का कार्य नहीं किया जाता है तो संबंधित डीलर पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version