Home कटिहार कटिहार में शख्स ने फोड़ी महिला की दोनों आंखें

कटिहार में शख्स ने फोड़ी महिला की दोनों आंखें

महिला की दोनों आंखें फोड़ी

Bihar: कटिहार में एक महिला के दोनों आंखें फोड़ लेने का मामला सामने आया है, वारदात के वक्त अपनी मां के साथ सोई बच्ची ने बताया कि आरोपी दीदी-दीदी कहकर आया और दरवाजा खोलने को कहा दरवाजा खोलते ही मां को धमकी देने लगा वह कुछ बात करना चाहता था माँ ने मना किया तो मां के हाथ बांधकर मुंह में पत्ते ठूस दिया और लकड़ी से दोनों आंखें फोड़ दी, दरअसल मामला अमदाबाद थाना क्षेत्र के डकरा इंग्लिश बांध के पास का है महिला की हालत गंभीर है उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महिला की दोनों आंखें फोड़ी

पीड़िता की 8 वर्षीय पुत्री ने बताया कि मां के साथ सोई थी तभी बाहर दीदी कहकर किसी ने मां को बुलाया जब आवाज सुनकर माँ बाहर निकली तो उसने थोड़ी देर रुकने के लिए कहा वह बात करना चाह रहा था लेकिन मां दरवाजा बंद कर अंदर आने लगी इसी दौरान आरोपी ने पकड़ लिया और खींचकर पास के पटवा खेत में लेकर चला गया इस दौरान घटना को बेटी ने अपनी आंखों से होते देखा, बच्ची ने बताया कि युवक ने पहले उसकी मां के दोनों हाथ बांध दिए और उसके मुंह में पटवा का पत्ता तोड़ दिया फिर सांठी से दोनों आंखें फोड़ दी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

महिला की पुत्री ने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परिजन मौके पर महिला को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने के कारण महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, विवाद के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है महिला के पति 6 दिन पूर्व ही काम के लिए बाहर गए थे इस संबंध में एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी दुश्मनी का लग रहा है फिलहाल घटना की जांच टीम गठित की गई है मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version