Home वैशाली पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट, तीन की मौत

पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट, तीन की मौत

ns news

Bihar: वैशाली में हाइवे पर तेल टैंकर में ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई, ब्लास्ट होते ही टैंकर का हिस्सा करीब 100 फीट ऊपर उड़ गया और इसके पास से मौजूद टैंकर के ड्राइवर, खलासी और वेल्डिंग मिस्त्री 100 फीट ऊपर उड़े और सड़क पर गिरे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी चाय दुकानदार ने बताया कि बिल्डिंग मिस्त्री टैंकर के निचले हिस्से में काम कर रहा था तभी टैंकर में आग लग गयी पास मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही जोरदार धमाके के साथ टैंकर का पिछला हिस्सा आसमान में उड़ गया धमाका इतना तेज था कि तकरीबन 3 किलोमीटर दूर तक इसकी सुना आवाज सुनाई दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पलक झपकते ही टैंकर के पास खड़े वेल्डिंग मिस्त्री वकील सहनी, ड्राइवर व खलासी का शव सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि इस हादसे में गांव का ही कौशल नाम का व्यक्ति घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए हाजीपुर भेजा गया है ब्लास्ट होते ही टैंकर का हिस्सा करीब 100 फीट ऊपर उड़ गया और टैंकर के पास में मौजूद ड्राइवर खलासी और वेल्डिंग मिस्त्री भी तकरीबन 100 फिट ऊपर उड़ा और सड़क पर जा गिरे इसमें से एक की बॉडी पास मौजूद घर की दीवार से टकराई हादसे में खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया जबकि ड्राइवर और वेल्डिंग मिस्त्री के चीथड़े उड़ गए, मंजर बहुत ही भयानक था। ‌

 

विस्फोट के समय कोई लोग चौक पर मौजूद थे कई लोग NH से गुजर रहे थे लेकिन जब टैंकर का टुकड़ा गिरा तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी बताया जा रहा है कि पेट्रोल टैंकर का लॉक काटकर तेल की चोरी की जाती है फिर उसी लोग को ठीक करवाने के लिए ड्राइवर गैस वेल्डिंग वाले के पास पहुंचते हैं इस मामले में भी ऐसा ही हुआ था प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टैंकर के ऊपर उड़ा हिस्सा जब जमीन पर गिरा तो वेल्डिंग स्थल से करीब 50 मीटर दूर था धमाके की आवाज सुनकर लोग भागते हुए मौके पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी और गनीमत रही कि टैंकर खाली था वरना बड़ा हादसा हो सकता था इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ‌

Exit mobile version