Home चैनपुर पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज...

पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

कैमूर के हाटा नगर पंचायत में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट।

हाटा मारपीट मामला

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में पूर्व के विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इलाज के उपरांत दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहले पक्ष की ओर से अजहर हुसैन, पिता जमालुद्दीन अंसारी, ग्राम हाटा द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि सुबह लगभग 9 बजे उनका छोटा भाई घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान गांव के सद्दाम हुसैन, असगर अंसारी, महताब अंसारी सहित अन्य लोग लाठी-डंडा व लोहे का रॉड लेकर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे, जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और बीच-बचाव कराया। घायल युवक को थाना ले जाया गया, जहाँ से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

वहीं दूसरे पक्ष से अफसारी खातून, पति तसामुद्दीन अंसारी, ग्राम हाटा द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया कि सुबह लगभग 9 बजे वे अपने घर में बैठी थीं। उसी समय पड़ोस के आतिक अहमद, अजहर हुसैन सहित अन्य लोग घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनकी छोटी सास और देवर मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया गया। मारपीट में तीन लोग घायल हुए।

मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version