Home चैनपुर पूर्व की रंजिश में मारपीट, पति-पत्नी घायल, पति की स्थिति गंभीर

पूर्व की रंजिश में मारपीट, पति-पत्नी घायल, पति की स्थिति गंभीर

गिरफ्तार अरशद खान उर्फ दीवान नसीम खान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिऊर में पूर्व के रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, मारपीट में पति गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए शमीमा खातून पति समीम खां ग्राम बिऊर ने बताया है सुबह 7 बजे के करीब यह अपने घर में बैठी हुई थी, अचानक अरशद खां पिता जैनुद्दीन खां लोहे का राॅड लेकर घर में घुस गए और पति को रड़ से मरने लगे, सर पर राॅड से चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, बेहोश होने के बावजूद भी अरशद खान के द्वारा राॅड से लगातार प्रहार किया जा रहा, जब पत्नी बीच-बचाव के लिए पहुंची तो उन्हें भी मारपीट किया जाने लगा।

जब अरशद खां को लगा कि समीम का मर चुके हैं तब घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए बक्सा में रखे गए सोने एवं चांदी के सभी जेवरात निकालकर भाग निकले, तब तक शमीमा खातून के पिता ईद का सामान लेकर पहुंचे, घायल अवस्था में समीम खान को देखकर तत्काल वहां से चैनपुर थाना लाया गया जहां से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट मामले में घायल व्यक्ति के पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन पर अरशद खान उर्फ दीवान नसीम खान के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है, कार्रवाई करते हुए अरशद खां को गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version