Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एसएनसीयू वार्ड के एचओडी डा. प्रेम प्रकाश ने बताया कि फिलहाल दोनों नवजात स्वास्थ्य है खतरे से बाहर है दोनों का सिर्फ पेट जुड़ा हुआ है, ऐसे नवजात को मेडिकल साइंस में कंजाइम पेसेंट कहा जाता है इस तरह के 50,000 में सिर्फ एक जब बच्चे जन्म लेते हैं इस तरह के कंजाइम पेसेंट का किसी का सर जुड़ा रहता है तो किसी का हाथ-पैर जुड़े रहते हैं इसी ऑपरेशन के द्वारा अलग किया जा सकता है।
दरअसल बच्चा नगर थाना क्षेत्र के भोकराहा रहने वाले जफर आलम का है बताया जा रहा है की पहली बार पिता बने हैं और 2 बच्चों ने एक साथ जन्म लिया लेकिन दोनों का शरीर आपस में जुड़ा हुआ है, डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए पटना रेफर कर दिया है लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं कि वह पटना जाकर इलाज करा सके।