Home कुदरा कुदरा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में रोहतास के युवक समेत...

कुदरा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में रोहतास के युवक समेत दो घायल

कुदरा में सड़क दुर्घटना में घायल युवक

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को रोहतास जिला के एक युवक समेत दो लोग घायल हो गए, घायलों में कैमूर जिला के भभुआ अंचल के बारे गांव के बुजुर्ग श्रवण राम तथा रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन निवासी अनिल विश्वकर्मा के पुत्र अर्पित विश्वकर्मा बताए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

Two injured including Rohtas’ youth in continuous road accidents in Kudra

On Thursday, two people including a youth of Rohtas district were injured in two separate road accidents under Kudra police station area of Kaimur district, among the injured were Shravan Ram, a village elder of Bhabua area of Kaimur district and a resident of Dehri on Son of Rohtas district. Arpit Vishwakarma is the son of Anil Vishwakarma.

दोनों घायलों का कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि अर्पित विश्वकर्मा जीटी रोड पर बाइक से मोहनिया से अपने घर डेहरी ऑन सोन जा रहे थे। कुदरा में ओवर ब्रिज के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

Both the injured were treated at the Community Health Center in Kudra. Regarding the accident, it is said that Arpit Vishwakarma was going from Mohania to his home Dehri on Sone on GT Road by bike. A car rammed his bike near the over bridge in Kudra, injuring him and fell on the road.

स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क से उठाकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की हाईवे पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी, हाईवे पेट्रोलिंग टीम के कमलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल को एनएचएआई के एंबुलेंस से कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां घायल का इलाज किया गया।

The local people picked him up from the road and informed the Highway Patrol Team of National Highway Authority of India, Kamlesh Kumar of the Highway Patrol Team said that as soon as the information was received, the injured were taken to the Community Health Center of Kudra by NHAI ambulance, where the injured were treated. Gaya.

दूसरी दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारे गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रवण राम किसी जरूरी काम से कुदरा आए हुए थे। इसी दौरान एक बाइक की टक्कर से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें कुदरा सीएचसी पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया। आपको बताते चलें कि इन दिनों कुदरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, लगभग प्रतिदिन घट रही दुर्घटनाओं से लोग भयभीत व चिंतित देखे जा रहे हैं, मगर लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है।

In relation to the second accident, it is said that 65-year-old Shravan Ram of Bare village was coming to Kudra for some important work. During this, he was injured due to a bike collision, after which he was taken to Kudra CHC where he was treated. Let us tell you that these days road accidents have increased a lot in Kudra police station area, people are being scared and worried about the accidents happening almost every day, but no special initiative is being taken by the administration regarding these incidents happening continuously. has been

Exit mobile version