Bihar: अरवल जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को अरवल पुलिस के द्वारा सॉल्वर गैंग के एक सदस्य के साथ 7 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के बालिका हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से सभी की गिरफ्तारी हुई है। जिनके पास से वाकी-टाकी , ब्लूटूथ डिवाइस, 7 इयरबड्स व आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के सदस्य के द्वारा वॉकी टॉकी व ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से परीक्षा हॉल में बैठे 7 परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने में मदद किया जा रहा था। गिरफ्तार सभी सदस्य औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अरवल जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जहां सादे लिबास में पुलिस को तैनात किया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सनी कुमार केंद्र के बाहर से अभ्यर्थियाें को वाकी टाकी के माध्यम से मदद पहुंचा रहा था। सॉल्वर गैंग के सदस्य ने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले यानी 10 अगस्त को वह बालिका हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर पहुंचा, केंद्र के अंदर जाकर वह ब्लूटूथ डिवाइस कहीं छुपाना चाहता था, लेकिन स्कूल के चपरासी ने उसे केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद उसने स्कूल की चहारदीवारी पर ब्लूटूथ डिवाइस रख दिया। 11 अगस्त को परीक्षा देने गए उसके अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस लेकर परीक्षा हॉल के आसपास कहीं छिपा दिए। परीक्षा केंद्र के बाहर एक कपड़े की दुकान में बैठकर वह वॉकी टॉकी के माध्यम से प्रश्न पत्र हल कर अभ्यर्थियों को मदद पहुंचा रहा था। सभी सात अभ्यर्थियों के कान में सरसों के आकार का मैग्नेट युक्त ईयरबड्स डाला गया था, जो कान के पास चुम्बक ले जाने पर बाहर निकल आता है। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद नेटवर्क प्रॉब्लम होने पर वह कपड़े की दुकान से निकलकर केंद्र के पास पहुंचा था ,इसी बीच पुलिस की नजर पड़ गई और वह पकड़ा गया, उसकी निशानदेही पर सभी सात अभ्यर्थी भी पकड़े गए।