Home गया पुलिस की मुखबिरी करने पर नक्सलियों ने दो महिला समेत एक ही...

पुलिस की मुखबिरी करने पर नक्सलियों ने दो महिला समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों को उतारा मौत के घाट

नक्सली पोस्टर

Bihar: गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंनबार गांव में पुलिस की मुखबिरी करने के मामले में नक्सलियों ने दो महिला समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया इस घटना के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा छोड़ा जिस पर उन्होंने लिखा की सात माह पूर्व मोंनबार गांव में 4 बड़े नक्सली नेताओं का सरयू सिंह भोक्ता की महिलाओं ने जहर देकर हत्या की थी, इसी का बदला लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जला हुआ घर
जला हुआ घर

इस अति नक्सली प्रभावित क्षेत्र डुमरिया और इमामगंज प्रखंड में 24 नवंबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना है इस कारण नक्सलियों ने पहले ही चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा कर रखी है जिसके बाद नक्सलियों के इस तरह की कार्रवाई से आम लोगों में दहशत देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मोंनबार गांव में शनिवार की रात भाकपा माओवादी ने सरयू सिंह भोक्ता का घर डायनामाइट लगाकर ध्वस्त कर दिया साथ ही घर में आग लगा दी, जिसके बाद सरयू सिंह भोक्ता के पुत्र सत्येंद्र सिंह भोक्ता एवं महेंद्र सिंह भोक्ता तथा दोनों की पत्नी की हत्या कर घर के दरवाजे पर टांग दिया गया।

इस दौरान नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा जिस पर उन्होंने लिखा था की 7 माह पूर्व मोंनबार गांव में चार बड़े नक्सली नेताओं को सरयू सिंह भोक्ता की महिलाओं ने जहर देकर हत्या कर दी थी, उनके यहां छुपाने की सूचना भी दी थी, उस वक्त नक्सली नेता अमरेश, सीता, शिवपूजन एवं उदय की हत्या की गई थी, इन नक्सली नेताओं की हत्या का बदला लिया गया है, साथ ही पर्चा में 4 माह पूर्व हुए नक्सली पुलिस मुठभेड़ को भी फर्जी कर दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया की शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव में व्यवधान पैदा करने के लिए नक्सली द्वारा यह कार्रवाई की गई है पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलकर नक्सलियों को पस्त किया गया था ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके, वही घटना की सूचना के बाद पहुंचे पुलिस ने चारों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज भेज दिया है साथ ही घटनास्थल की घेराबंदी कर विशेष सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version