Home कटिहार पुलिस कस्टडी में शराब तस्कर की मौत, परिवार वालों ने कि थाने...

पुलिस कस्टडी में शराब तस्कर की मौत, परिवार वालों ने कि थाने में तोड़फोड़, जांच के लिए एसआईटी गठित

ns news

Bihar: कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शराब तस्कर की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई जिसके बाद परिवार वालों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की पुलिस पर तस्कर की मौत का आरोप लगा है, वही शराब तस्करी के आरोपी प्रमोद का लॉकअप के अंदर बैठे एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे वह अपने साथी से बात करता दिख रहा है थोड़ी देर बाद हो अपनी गर्दन झुका लेता है और बैठे-बैठे ही गिर जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल बीते शुक्रवार की रात शराब तस्कर प्रमोद की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी जिसके बाद उग्र भीड़ ने थाने में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी इस हंगामे के बाद प्राणपुर थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में मृतक शराब तस्कर की लाइव तस्वीर मिली है जिसके बाद एसपी जितेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लॉकअप में बैठा प्रमोद अपने एक साथी से बात कर रहा है और बैठे-बैठे अचानक वह गिर जाता है आशंका जताई जा रही है कि लॉकअप में उसे हार्ट अटैक आया था जिससे उसकी मौत हो गई फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

ns news

बताते चलें कि शुक्रवार की रात प्राणपुर पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में प्रमोद और उसके अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही प्रमोद की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी जिसके बाद प्राणपुर थाने का घेराव करते हुए परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की, उग्र भीड़ पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए हंगामा कर रही थी, हंगामे के दौरान ही पुलिस पर हुए लाठी डंडे और रॉड के वार से पथराव में एक थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे जिसमें डंडखोरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को काफी गंभीर चोट आई थी और उनका सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया गया था, वही घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उनकी स्थिति गंभीर होने पर पूर्णिया रेफर कर दिया गया था।

इस मामले में प्राणपुर पुलिस ने 61 लोगों पर नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है, वही मामले में प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला शराबबंदी को विफल बताते हुए कहा कि पुलिस की मारपीट से ही युवक की मौत हुई है उनके छोटे-छोटे बच्चे जिनका पालन-पोषण कौन करेगा, वहीं मृतक के परिजनो ने मृतक के शरीर को दिखाते हुए कहा कि पीठ पर काफी चोट के निशान थे इससे साफ पता चलता है कि युवक के साथ मारपीट हुई थी।

Exit mobile version