Home कुदरा कुदरा नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

कुदरा नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

ns news

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय अंचल के गोलऊडीह गांव में नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोर की रविवार को मौत हो गई मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में की गई है जो गोलऊडीह गांव के रिंकू चौधरी के पुत्र बताए गए है, बताया जा रहा है कि वह गांव कुछ लड़कों के साथ समीप में बहने वाली कुदरा नदी में नहाने गए थे इसी दौरान नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण नदी में उसकी तलाश में जुट गए काफी मशक्कत के बाद नदी के गहरे तल में अचेत अवस्था में किशोर मिला जिसे तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इस संबंध में थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही किशोर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल बालू खनन के चलते कुदरा नदी काफी खतरनाक हो चुकी है अक्सर उसमें आदमी या मवेशी की डूब के मर जाने की घटनाएं सामने आती रहती है कुदरा अंचल के ही अमिऔरा गांव के पास भी कुदरा नदी में डूबने से कई की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं स्थानीय लोगों के अनुसार कुदरा नदी में बालू खनन के खिलाफ कई बार प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों के यहां शिकायत पहुंचाई गई लेकिन बालू खनन का धंधा कम होने की वजह और अधिक जोर पकड़ रहा है।

Exit mobile version