Home मुजफ्फरपुर चोरों के हौसले बुलंद मोबाइल नहीं पूरा टावर ही चुरा के ले...

चोरों के हौसले बुलंद मोबाइल नहीं पूरा टावर ही चुरा के ले गए चोर

ns news

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू कालोनी बालूघाट में चोरों के द्वारा एक और मोबाइल टावर और उपकरणों को चोरी करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि अमितोष कुमार और संतोष कुमार के परिसर में मोबाइल टावर लगाया गया था जो कई वर्षों से बंद था पिछले दिनों कंपनी के अधिकारी निरीक्षण में आए तो उक्त टावर और उपकरण चोरी हो चुके थे जिसके बाद जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के टेक्नीशियन हथौड़ी बेरई के दीपक कुमार सिंह नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मोबाइल टावर, शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएस, स्टेबलाइजर समेत अन्य सहायक उपकरणों की चोरी कर ली गई हैं, जिसकी कीमत चार लाख 72 हजार पांच सौ दो रुपये बताई गई है, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

इससे पूर्व भी 9 अप्रैल को सदर थाने के श्रमजीवी नगर भगवानपुर इलाके में इसी कंपनी का वर्षों से बंद पड़ा टावर और उपकरण को चोरी कर लिया गया था जिसे लेकर कंपनी के साइट ऑफिसर शाहनवाज अनवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, एक के बाद एक टावर के लगातार हो रही चोरी के मामले सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है, प्रारंभिक जांच में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत बता रही है कि जांच के बाद ही पूरी तरह से मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Exit mobile version