Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम बिउर में मंगलवार की सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवती की नाद में डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक युवती की पहचान स्वर्गीय एजाज खान की 25 वर्षीय पुत्री शमा खातून के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शमा खातून सुबह-सुबह घर के पीछे स्थित शौचालय में शौच को गई थी, उस दौरान शौचालय के बगल में ही पशुओं को खिलाने वाले नाद में भरे हुए पानी को देख अचानक युवती को चक्कर आ गया और वह नाद में गिर गई, आगे का पूरा हिस्सा नाद के पानी में डूबे रहने के कारण उनकी मौत हो गई।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
जिसकी जानकारी घर वालों को काफी समय के बाद हुई आनन-फानन में परिजनों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया, जहां से परिजन शव को वापस घर ले आए।
बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त थी, इस घटना के बाद मृतिका की मां का रो रो कर बुरा हाल है।
- सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप
- कैबिनेट के बैठक में 55 एजेंडो पर लगा मोहर
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके राजू खान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, मृतक युवती का परिवार काफी गरीब है मृतका के पिता एजाज खान की काफी लंबे समय पहले मौत हो चुकी है मृतिका के बाद दो बहन एवं दो भाई हैं।
- परिवार के सहमति से ग्रामीणों ने दो युगल प्रेमीओं की काली मंदिर में कराया शादी
- डीएम ने लोहदन पंचायत के विकास योजनाओं में पकड़ा अनियमितता, दिया कारवाई का आदेश