Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसोई के निवासी एक युवक को प्रथम पत्नी को गुजारा भत्ता ना देने के मामले में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर लंबे समय से फरार आरोपी नूरहसन अंसारी पिता स्वर्गीय अजीज अंसारी को चैनपुर पुलिस को द्वारा गिरफ्तार करके भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मसोई के निवासी नूरहसन अंसारी के ऊपर उनकी पहली पत्नी के द्वारा न्यायालय में गुजारा भत्ता को लेकर वाद दर्ज करवाया गया था, जहां से सुनवाई के दौरान न्यायालय के द्वारा उन्हें प्रथम पत्नी फरीदा खातून को प्रत्येक महीने कि 1 तारीख को 1000 पर गुजारा भत्ता देने के आदेश जारी किया गया था, और उसी शर्त पर न्यायालय द्वारा नूरहसन अंसारी को जमानत दिया गया था,
- ठनका गिरने से तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल – भभुआ, बिहार
- बकाया भुगतान नहीं करने पर जल संसाधन विभाग की 3.75 एकड़ जमीन नीलामी का आदेश
न्यायालय के आदेश पर प्रारंभिक समय में तो नूरहसन अंसारी के द्वारा पहली पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में प्रत्येक महीने 1000 रुपए दिए जा रहे थे, मगर बीते 18 माह से ऊपर के समय से गुजारा भत्ता देना बंद कर दिया गया, मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया, जिसका तामीला करते हुए चैनपुर पुलिस के द्वारा नूरहसन अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिसकी पुष्टि चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा की गई है।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा