Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए गया रेल न्यायालय के माध्यम से जारी वारंट के आधार पर दहेज हत्याकांड के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आरोपी महिला को रेलवे न्यायालय में उपस्थिति के लिए गया रवाना कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में ग्राम मदुरना कि निवासी एक महिला जिनका विवाह ग्राम भगवतीपुर में हुआ था, उनका शव दुर्गावती रेलवे लाइन के समीप रेलवे पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था, मामले में मृतका के परिजनों के द्वारा ग्राम भगवतीपुर की निवासी महिला रुचि देवी पति राकेश कुमार सिंह के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद रेलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
दर्ज प्राथमिकी की सुनवाई गया रेलवे न्यायालय में चल रही है, जहां से जारी वारंट के आधार पर रविवार की सुबह आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी देने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कांड संख्या 95/2017 मामले में गिरफ्तार महिला को पुलिस अभिरक्षा में गया रेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।