Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने शव का शिनाख्त करते हुए उसके पॉकेट से एक नोट पर्ची निकाली जिसमें लिखा था की ‘मैं आजाद हो गया जो पहले मेरे शव को देखेगा वह मेरे लिए भगवान‘ इस पर्ची में उसके भाई और साले का नंबर भी लिखा था जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान करते हुए स्वजनों को बुलाया, ग्रामीणों के अनुसार जय हिंद ने अपनी विवाहिता पिंकी देवी की सोमवार को रात के कोचस में गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गया उसके तीन छोटे बच्चे हैं, मृतक पंजाब के किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था उसके पिता की मृत्यु 2-3 वर्ष पहले ही हो गई थी, उसकी शादी बक्सर जिले के हंकारपुर गांव में हुई थी।
घटना के संबंध में ग्रामीण ने बताया की पिछले दिनों रविवार की रात जय हिंद राम ने रोहतास जिला के कोचस में पहुंच अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी जिसको लेकर के मृतका के पिता विनोद राम ने कोचस थाने में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी घटना को अंजाम देने के बाद वह कई जगह भाग कर छुपने का प्रयास किया लेकिन लोगों को उसके कारनामों की जानकारी हो चुकी थी और किसी ने उसको शरण नहीं दी, तब तक बुधवार की सुबह दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से परिजनों को खबर मिली की उसने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है।
बता दे की वर्ष 2016 में जयहिंद राम की शादी बक्सर जिले के हंकारपुर गांव के विनोद राम के पुत्री पिंकी देवी से हुई थी, तभी से जयहिंद राम अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित करता था जिसे लेकर ग्रामीणों के सहयोग और सामाजिक स्तर पर समझौता किया गया था इसके बावजूद उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया पिछले दिनों पिंकी देवी अपना इलाज करने अपने ननिहाल कोचस गई थी जिसकी जानकारी मिलते ही जय हिंद रविवार को कोचस पहुंचकर खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सोया और देर रात पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकाला तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जिसके बाद बुधवार को उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।