Home बाँका पति से विवाद के बाद पत्नी ने दो बच्चों संग खाया जहर

पति से विवाद के बाद पत्नी ने दो बच्चों संग खाया जहर

ns news

Bihar: बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा सहायक थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव में गुरुवार की सुबह पति से फोन पर विवाद के बाद महिला ने अपने 2 बच्चों ले साथ जहर खा लिया जिससे महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पति से विवाद के बाद पत्नी ने दो बच्चों संग खाया जहर

घटना की सूचना मिलते ही नवादा पुलिस मौके पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं ग्रामीणों के अनुसार महिला का पति प्रदेश में रखकर काम आता है फोन पर पति से विवाद के बाद महिला ने 8 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटे के साथ जहर खा लिया जिसमे मां और बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी को गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया गया है वहीं थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है हालांकि घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली निवासी गुरुदेव साह की पत्नी चंपा देवी एवं 8 वर्षीय पुत्री और 7 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रहती थी पति कश्मीर रहकर मजदूरी करते हैं बताएं जरा के परिवारिक विवाद में अपने फोन पर पति से बात के दौरान नोकझोंक के बाद चंपा देवी ने खुद और अपनी बेटे-बेटी के साथ मिलकर कीटनाशक पदार्थ खा लिया।

घर में चोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और अंदर देखा सभी घर में जमीन पर गिरे थे और देखते-देखते मां बेटे की मौत हो गई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और बेटी को गंभीर अवस्था में आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया, वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध संबंध में सामूहिक आत्महत्या करने की बात कही जा रही है घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है पुलिस मृतका के स्वजनो के फर्द बयान लेने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version