Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोर लोहरा में एक विवाहिता के साथ पति एवं सास ससुर देवर एवं ननंद के द्वारा मारपीट करते हुए घायल अवस्था में गांव के बाहर सड़क किनारे फेंक देने का मामला सामने आया है, गंभीर रूप से जख्मी महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए परिजन फूलमती देवी के द्वारा बताया गया विवाहिता सोनी देवी पति सत्यनारायण बिंद जोकि चोर लोहरा के निवासी है, मामूली विवाद को लेकर सत्यनारायण नारायण बिंद, ससुर वंश नारायण बिंद, सास फूलमती देवी, ननंद और देवर के द्वारा मारपीट करते हुए गांव के बाहर घायल अवस्था में फेंक दिया गया था, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी लाया गया।
घायल महिला के परिजन चैनपुर के ग्राम भगवानपुर में रहते हैं, जिन्हें जब सूचना मिली तो सभी लोग चैनपुर सीएचसी पहुंचे जिसके बाद प्राथमिक उपचार करवाते हुए बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर लेकर गए हैं, परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घायल महिला के 3 बच्चे भी हैं मारपीट किन कारणों से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना मिली है मगर घायल सीधे इलाज करवाने के लिए चैनपुर सीएचसी चले गए थे जहां से रेफर किया गया है, मामले में आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।