Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्दे में पड़ोस में हो रहे झगड़ा को छुड़ाने गई एक महिला को उस घर के लोगों ने जमकर पीटा, मारपीट में घायल महिला को परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां महिला का इलाज चल रहा है घायल महिला की पहचान ग्राम खुर्दे की निवासी तेतरी देवी पति टेंगर राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए घायल महिला तेतरी देवी के द्वारा बताया गया पड़ोस के एक युवक की शादी इनके द्वारा करवाई गई थी, शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे के करीब जिस महिला के शादी पड़ोस के युवक से करवाई गई थी, उनके द्वारा फोन करके तेतरी देवी को बताया गया कि घर के सभी सदस्य मिलकर मारपीट कर रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं फोन पर काफी महिला डरी हुई थी, और गिड़गिड़ा रही थी।
जिस पर तेतरी देवी उक्त घर में बीच-बचाव करने के लिए पहुंची जहां परिवार वालों के द्वारा नव विवाहित महिला के साथ मारपीट की जा रही थी और गला दबाया जा रहा था, जब यह बीच-बचाव करके झगड़ा छुड़ाने लगी तो सभी लोग एकजुट होकर इनके साथ ही मारपीट करने लगे और मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया, इसके बाद घर के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना लाया गया, जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना मिली घायल महिला को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है मारपीट से संबंधित अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।