Home चैनपुर पठान टोली में नाली अतिक्रमण से मोहल्ले के सभी सड़क गंदे पानी...

पठान टोली में नाली अतिक्रमण से मोहल्ले के सभी सड़क गंदे पानी में डूबी ग्रामीण पहुंचे चैनपुर थाना

गंदे पानी का जल जमा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर पठान टोली मोहल्ला वार्ड संख्या 2 में सरकारी नाली अवरुद्ध कर देने के कारण नाले की पानी वार्ड संख्या 2 के मुख्य मार्गो में भारी मात्रा में इकट्ठा हो गई, जिस कारण से स्थानीय ग्रामीण गंदे पानी की बदबू एवं जलजमाव से काफी परेशान है, जिससे आक्रोशित होकर 2 दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीण चैनपुर थाने पहुंचकर इससे जुड़ी शिकायत किए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर पठान टोली मोहल्ला वार्ड संख्या 2 के निवासी अरमान अंसारी, गुलफाम अंसारी, जावेद अंसारी, अलीमुद्दीन शाह, अख्तर शाह, कलामू कुरैशी सहित दर्जनों लोगों के द्वारा बताया गया चैनपुर पठान टोली वार्ड संख्या 2 के निवासी इमरान कुरेशी उर्फ गुलगुला कुरेशी के द्वारा पूरे पठान टोली मोहल्ले से निकलने वाले नाले के पानी को बंद कर दिया गया है जब कि वह सरकारी पईन है जिस कारण से पूरे मोहल्ले और घर में गंदे पानी का जल जमा हो गया है, तेज बदबू और अत्यधिक गर्मी के कारण संक्रमण फैलने की आशंका है, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”56″ order=”desc”]

स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार संबंधित अतिक्रमणकारी इमरान कुरेशी उर्फ गुलगुला कुरैशी से बंद किए गए नाले के पानी को खोलने के लिए मिन्नत की गई, जिस पर इमरान कुरैशी के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा है, मारपीट पर उतारू हो जा रहे है, जिस कारण से मोहल्ले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके बाद सभी लोग चैनपुर अंचल कार्यालय में पहुंचकर अंचलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई, जहां से सभी को चैनपुर थाना भेजा गया है, वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है, मामले में जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

Exit mobile version