Home नवादा नवादा पुलिस ने झांसा देकर शादी करवाने के आरोप में 2 महिलाओं...

नवादा पुलिस ने झांसा देकर शादी करवाने के आरोप में 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार

दो महिला गिरफ्तार

Bihar: नवादा जिले की गोविंदपुर थाना पुलिस ने झांसा देकर शादी करवाने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है दोनों महिलाओं को सोमवार को जेल भेज दिया गया बताया जा रहा है कि इस मामले में चार नामजद है जिसमें दो की गिरफ्तारी की गई है जबकि 2 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल मामला 1 वर्ष पूर्व का है जब गांगडीह निवासी चिंता देवी व बकसोती निवासी किरण देवी दोनों ने कुतरूचक निवासी सविता देवी कि दोनों बेटी आरती कुमारी और सुगी कुमारी की शादी राजस्थान में दो अलग-अलग लड़को से करवाई गई थी जहां उन्हें प्रताड़ित करने के साथ-साथ गलत धंधा भी करवाया जाता था जिसके विरोध में लड़की की माता सविता देवी के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

आवेदन में लड़की की मां ने बताया था कि दोनों बेटियों को बराबर प्रताड़ित कर गलत धंधा करवाया जा रहा है इसी बात को लेकर अगुआ बन कर विवाह कराने के आरोप में दोनों महिलाओं और दो लड़कों के ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

बताया जा रहा है कि पैसों के लिए झांसे में डाल कर सविता देवी की दोनों बेटियों की शादी राजस्थान के पड़वा थाना के हड़किया गांव निवासी चयन सिंह का विवाह सुगी कुमारी व बबलू सिंह का ब्याह आरती कुमारी के साथ कराया गया था चयन सिंह और बबलू सिंह चचेरे भाई हैं सविता देवी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार दोनों बेटियों को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे लेकर 4 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसके आलोक में अगुआ बन कर शादी करवाने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि दोनों लड़कों की तलाशी अभियान जारी है। ‌

Exit mobile version