Home पटना पटना पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन का सत्र निरंतर छोटा...

पटना पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर जताई चिंता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को पटना आए

Bihar: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को पटना पहुंचे, उन्होंने बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में विधान मंडल सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित किया, लोकसभा अध्यक्ष ने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है, सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ने चिंता जताई है एवं गरिमा और शालीनता के साथ सदन चलाने की ओर सांसद और विधायकों का ध्यान आकृष्ट किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताई चिंता
सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताई चिंता

इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दोनों उपमुख्यमंत्री ने संबोधित किया, इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भी संबोधित किया, इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिहार विधानसभा के डिजिटल टीवी स्मारिका का भी विमोचन किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को पटना आए

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमें बिहार के गौरव को फिर से हासिल करना है मुख्यमंत्री लगातार इसके लिए काम कर रहे हैं हम सबों का दायित्व है कि बिहार का गौरव बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी को निभाए, इस दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान कैसे बढ़े इसके बारे में बताने की जरूरत है, इस दौरान बिहार विधानसभा सदस्यों के प्रबोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक मौजूद रहे।

Exit mobile version