Home चैनपुर नौ दिवसीय सप्तचंडी महायज्ञ जलभरी के साथ हुआ प्रारंभ काफी संख्या में...

नौ दिवसीय सप्तचंडी महायज्ञ जलभरी के साथ हुआ प्रारंभ काफी संख्या में लोग हुए सम्मिलित

जलभराई को लेकर जुलूस

Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदना महावीर मंदिर में सप्तचंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार जलभरी का कार्य संपन्न हुआ उक्त जल भरी के कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्राम नंदना सहित आसपास के गांव के लोगों ने हिस्सा लिया गया, लोगों के द्वारा जल भरा हुआ कलश यज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जलभराई को लेकर जुलूस
जलभराई को लेकर जुलूस

यज्ञ समिति के सदस्यों में राजेश कुशवाहा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया ग्राम नंदना के महावीर मंदिर में सप्तचंडी महायज्ञ का शुभारंभ जलभरी के साथ प्रारंभ हुआ उक्त महायज्ञ 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ हुआ है जो 25 फरवरी 2022 को समाप्त होगा, गुरुवार जलभरी का कार्य महाराज अग्रिवानंद की देखरेख में किया गया है, हजारों की संख्या में श्रद्धालु जगदंहवा डैम से नंगे पांव पहुंचे हैं और वहां से कलश में जल उठाकर नंदना महावीर मंदिर के यज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित किया गया है।

वही हाटा बाजार में यज्ञ को लेकर शोभायात्रा भी निकाली गई, इसमें हाटा बाजार के स्थानीय लोग भी सम्मिलित हुए वहीं हाटा के समाजसेवी अनिल कुमार केसरी के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।
यज्ञ के कार्य में ग्रामीण शिवकुमार पांडे, प्रमोद खरवार, अनिल गुप्ता,, मुकेश सिंह राजेश शर्मा, राजेश कुशवाहा सहित कई लोगों के द्वारा सक्रिय रुप से सहयोग किया जा रहा है।

Exit mobile version