Bihar: पटना जिले के अगमकुंआ से अपहृत युवक को पुलिस के द्वारा महज 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है। वही मौके से पुलिस के द्वारा तीन किडनैपर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल एवं 1 सोने लॉकेट बरामद किया है। गिरफ्तार किडनैपर की पहचान मनेर निवासी मनीष राज, बेगूसराय निवासी अमित कुमार एवं मुजफ्फरपुर निवासी अविनाश कुमार के रूप में किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 26 फरवरी की देर रात्रि पटना के अगमकुआं स्थित हाउसिंग कॉलोनी बोर्ड निवासी हरेराम दिवाकर को फिरौती के लिये अगवा कर लिया गया था। वही अपहरण के बाद पीड़ित की पत्नी प्रीति शर्मा के द्वारा अगमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिससे किडनैपर्स की पहचान की गई। जांच के दौरान पुलिस को अपराधियों की लोकेशन बिहटा में मिली। पुलिस ने अपराधियों का ठिकाना ट्रेस किया और बिहटा के एक होटल से युवक को शकुशल बरामद कर लिया।
वही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की किडनैपर्स ने पहले हरेराम को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया एवं फिर बिहटा ले गए। किडनैपर्स ने पीड़ित को धमकाया कि यदि पुलिस पूछताछ करे, तो वह यह कहे कि वह प्रयागराज कुंभ मेले में गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि प्रथम जांच के दौरान अपहरण का मुख्य कारण पैसे के लेन-देन से जुड़ा विवाद है। फिलहाल अन्य फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post Views: 40