Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के 1 गांव के निवासी एक विवाहिता को औरंगाबाद के एक युवक के द्वारा बहलाफुसला कर भगा ले जाया गया है, ऐसी जानकारी देते हुए विवाहिता के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर चैनपुर थाने में दिए गए, आवेदन में पीड़ित पिता के द्वारा बताया गया है, 6 अप्रैल 2023 की तिथि को भभुआ के निवासी (काल्पनिक नाम) मंजय कुमार युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज का निर्वहन करते हुए विवाह संपन्न करवाया गया था, जिसके बाद 5 जुलाई 2023 की तिथि को विवाहिता के पिता के द्वारा विदाई करवाकर अपनी पुत्री (काल्पनिक नाम) निधि कुमारी को घर लाया गया।
27 जुलाई 2023 की दोपहर विवाहिता स्कूल का खाता खुलवाने के नाम पर घर से निकली जो देर शाम तक वापस नहीं आई काफी खोजबीन करने के बाद यह जानकारी मिली की औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वरियांवा के निवासी विकास कुमार पिता मुकेश लाल के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी इन पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया पीड़ित पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।