Home बिहार नेहरू नगर से लापता किशोरी जयपुर से बरामद

नेहरू नगर से लापता किशोरी जयपुर से बरामद

ns news

Bihar: पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर से लापता किशोरी को जयपुर से बरामद कर लिया है, पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच और जयपुर के फुलेरा थाने की पुलिस की मदद से जयपुर के डोडवाड़ियों का बास के रामनिवास और दिल्ली से उषा नाम की महिला को गिरफ्तार किया, पुलिस तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना आ गई है, किशोरी फरवरी महीने में पटना से लापता हुई थी, बताया जा रहा है कि वह सेक्स रैकेट चलाने वालों के चक्कर में पड़ गई और पटना के दलालों ने दिल्ली की उषा के पास बेच दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

उषा किशोरी को राजस्थान के भिलवाड़ा ले गई और वहां स्टाम्प पेपर पर उसे तीन लाख में जयपुर के युवक को बेच दिया, इसके बाद किशोरी का आधार कार्ड पर एडिट कर डेट ऑफ बर्थ बदला गया और उसे बालिग बना कर जयपुर के रामनिवास ने उससे शादी कर ली, किशोरी गर्भवती बताई जा रही है उसकी मेडिकल जांच कराई गई और अब कोर्ट में बयान दर्ज होगा।

बताया जा रहा है कि किशोरी मूलरूप से कटिहार की रहने वाली है, वह अपनी मां के साथ नेहरू नगर में किराए पर रहती है पिता का देहांत हो चुका है मां ही घरेलू कामकाज करती है, एक रिश्तेदार ने किशोरी का फेसबुक पर प्रोफाइल बना दिया था जिसे लेकर मां ने उसे डांटा था, इससे नाराज किशोरी 12 फरवरी को घर से निकल गई भागकर पटना जंक्शन पहुंची, वहां सेक्स रैकेट चलाने वाले प्रिंस ने पत्नी निकिता के माध्यम से उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे पटना के पप्पू के हाथों बेच दिया पप्पू किशोरी को दिल्ली ले गया और उषा नाम की महिला को बेच दिया, उषा ने उसे भिलवाड़ा ले गई और वहां स्टम्प पेपर उम्र बढ़वाकर बेच दी इसके बाद जयपुर के रामनिवास ने उससे शादी की और जयपुर के डोवाडिया स्थित अपने घर लेकर चला गया।

किशोरी के लापता होने पर माँ ने 13 फरवरी को पाटलिपुत्र थाने में बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया था पुलिस मामले की जांच कर रही थी, युवती के मोबाइल नंबर का सीडीआर, लोकेशन आदि निकाला गया कुछ सुराग मिला, पुलिस ने पटना जंक्शन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, फुटेज में किशोरी एक युवक से बात करती दिखी युवक की पहचान प्रिंस के रूप में हुई वह सेक्स रैकेट चलाता है और कई बार जेल जा चुका है, भनक लगते ही प्रिंस भाग गया, भागने के कुछ महीने बाद प्रिंस ने अपना फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल किया और पुलिस को जानकारी मिल गई, आईपी अड्रेस निकला गया तो पता चला कि प्रिंस गुजरात में है, पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने करीब 10 दिन पहले उसे गुजरात से गिरफ्तार किया।

Exit mobile version