Home पटना एनएमसीएच के डॉ संजय कुमार 22 दिनों से लापता

एनएमसीएच के डॉ संजय कुमार 22 दिनों से लापता

NS NEWS

Bihar: नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय कुमार 22 दिनों से लापता है उनका कोई सुराग नहीं मिला है फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि एफएसएल(FSL) से जांच नहीं कराना बड़ी लापरवाही है अगर उन्होंने सुसाइड किया है तो डेड बॉडी कहां है उनकी बरामदगी ना होने से परिवार के लोग काफी परेशान है, दरअसल लापता डॉ संजय की पत्नी प्रोफेसर सलोनी शेखर सुमन की चचेरी बहन है शेखर सुमन बुधवार को बहन से मिलने पटना पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस की जांच और कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फिल्म अभिनेता शेखर सुमन

उन्होंने अपने डॉ बहनोई की बरामदगी के लिए राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है उसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है, बताया जा रहा कि 1 मार्च को अंतिम बार गांधी सेतु पर उन्हें देखा गया था उनकी कार भी वहीं से बरामद हुई है पटना पुलिस के अनुसार डॉ संजय ने आत्महत्या कर ली तो उनकी बॉडी कहां है अब तक उनकी डेड बॉडी क्यों नहीं मिली अगर किसी ने अगवा किया है तो पुलिस को पता होना चाहिए था लेकिन फिरौती के लिए अब तक कोई कॉल नहीं आया है।

डॉ संजय 22 दिनों से लापता है और उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, शेखर सुमन ने आशंका जाहिर की है कि बढ़ते समय के साथ एक केस जांच में सुस्त न हो जाए ऐसे में केस की रफ़्तार तेज किया जाए, सूत्रों के अनुसार उनके तीन मोबाइल, दाे खाते और घर से लेकर गांधी सेतु तक दर्जनों कैमरे खंगाले हैं, घर से निकलने के बाद उनका फुटेज मुन्नाचक, बुद्धा डेंटल कॉलेज के पास मिला था। वे अकेले कार से जाते दिखे थे, यही नहीं पटना पुलिस ने उनके बारे में सूचना देने वालों को दाे लाख इनाम देने की घोषणा 13 मार्च काे कर चुकी है इसके अलावा पटना पुलिस ने झारखंड, बंगाल और दिल्ली पुलिस को भी डॉ संजय की फोटो डिटेल भेज दिया है।

पत्रकार नगर थाने की डॉक्टर्स कॉलोनी में परिवार के साथ रहने वाले डॉ. संजय 1 मार्च की शाम पत्नी काे यह कहकर कार से निकले थे कि एक कॉलेज का निरीक्षण करने मुजफ्फरपुर जा रहे हैं शाम को उन्होंने कार के अंदर से ही पत्नी को फोन किया उसके बाद कार को गांधी सेतु पर बंद कर दिया और हाजीपुर के पैदल निकल गए, उनकी कार से ही पुलिस ने दो मोबाइल और एक चश्मा बरामद किया है उनको लापता हुए 21 दिन हो चुके हैं पुलिस की जांच दाे सवाल आते है की या तो उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी या कहीं गुमनाम स्थान पर चले गए, पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ ही गोताखोरों को गंगा नदी में उतारा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला, पिछले दाे-तीन दिनाें में गंगा नदी से पांच-छह शवों को बरामद किया है, पुलिस इन शवों का डीएनए टेस्ट करा सकती है।

Exit mobile version