Home नुआंव नुआंव में पीएचईडी के जेई से ग्रामीणों की हाथापाई जेई ने थाने...

नुआंव में पीएचईडी के जेई से ग्रामीणों की हाथापाई जेई ने थाने में की शिकायत

ns news

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएचइडी के जेई गौतम ठाकुर से प्रखंड के कोटा पंचायत के लखनपुर डेरा में कार्य करने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा हाथापाई करने का मामला सामने आया है, इस संबंध में पीएचईडी के जेई के द्वारा कुढ़नी थाने में एक व्यक्ति खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुढ़नी थाना

इस संबंध में पीएचडी जेई गौतम ठाकुर ने बताया कि कोटा पंचायत के लखनपुरा डेरा पर नल जल योजना के तहत पाइप लगाने का कार्य कराया जा रहा था शनिवार को पाइप लगाने के लिए मिट्टी कटाई का कार्य किया जा रहा था, कुछ दूर तक मिट्टी कटाई के बाद पंकज सिंह पिता नरेंद्र सिंह व उक्त गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी की कटाई का कार्य रोक दिया गया, उन लोगों का कहना था कि पहले बोरिंग किया जाय पाइप बिछाने के कार्य किया जाए। ‌

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रविवार की सुबह स्थल निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों को समझाया जा रहा था कि अभी पाइप बिछाने का स्कीम है यहां पहले से एक सरकारी बोरिंग है उसी से ही पानी की सप्लाई दी जाएगी यदि पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पाती है तो फिर से विभाग को बोरिंग करवाने के लिए स्टीमेट भेजा जाएगा स्वीकृति मिलने के बाद बोरिंग करा दिया जाएगा लेकिन वे नहीं माने, तब जेई के द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया जिसके बाद पंकज सिंह के द्वारा उन्हें गर्दन पकड़ कर धक्का दे दिया गया, जिससे संबंधित उन्होंने कुढ़नी थाने में आवेदन दिया है।

Exit mobile version