Home चैनपुर नल जल योजना की लगाई गई टंकी का ग्रामीणों को नहीं मिल...

नल जल योजना की लगाई गई टंकी का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ हो रही है खानापूर्ति

नल जल योजना की टंकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव के वार्ड संख्या 2 में पीएचईडी के माध्यम से लगवाई गई नल जल योजना के तहत टंकी से वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है, विभाग के पास कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इस तरह के आरोप स्थानीय ग्रामीण सहित वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य रमीता पटेल के प्रतिनिधि सोनू कुमार पटेल, आदि के द्वारा लगाया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मौके पर काफी संख्या में मौजूद रहें लोगों में शिवाजी सिंह, प्रद्युमन सिंह, बैकुंठ सिंह, अशोक माली, बच्चन तिवारी आदि के द्वारा बताया गया, वार्ड संख्या 2 में लगभग 200 घरों की आबादी है, मगर नल जल योजना का कनेक्शन गिने-चुने घरों में ही हैं, इनके घर में नल जल योजना के तहत कनेक्शन नहीं दिया गया है इन्हें नल जल योजना का लाभ नहीं मिलता, वही मौके पर मौजूद देवेंद्र तिवारी, बजरंगबली सिंह आदि लोगों के द्वारा बताया गया वार्ड संख्या 2 में कुछ लोगों के यहां नल जल योजना के तहत कनेक्शन दिया गया है, जिसमें इनके यहां भी कनेक्शन है, मगर कनेक्शन सिर्फ शोभा की वस्तु है, पानी कभी नहीं आता जबकि नल जल योजना के तहत टंकी लगे हुए एक वर्ष से ऊपर का समय बीत गया है।

वार्ड प्रतिनिधि सोनू सिंह पटेल

विस्तार से जानकारी देते हुए सोनू सिंह पटेल के द्वारा बताया गया वार्ड संख्या 2 में लगभग 200 घर हैं, पीएचईडी के माध्यम से लगाई गई नल जल योजना के तहत टंकी का कनेक्शन महज 25 से 30 घरों में है, उसमें भी मात्र 4 से 5 घरों में टंकी की पानी पहुंचती है, शेष घरों में कभी पानी नहीं पहुंचा, ना ही इन घरों को छोड़कर अन्य किसी घरों में नल जल योजना के तहत कनेक्शन करवाया गया, जबकि इसकी शिकायत चैनपुर पीएचईडी के कनीय अभियंता राजदेव राम से दर्जनों बार स्थानीय ग्रामीण सहित इनके द्वारा की गई है।

वार्ड संख्या दो के निवासी बजरंगबली सिंह

लाभ नहीं मिलने पर इससे जुड़ी शिकायत जिला स्तर पर भी किया गया जिला स्तर पर शिकायत करने की स्थिति में पीएचईडी के कनीय अभियंता राजदेव राम के द्वारा जिन घरों में कनेक्शन लगे हुए थे, उन्हीं घरों में कुछ कनेक्शन को दुरुस्त करवाते हुए शेष काम बाद में करवाने का आश्वासन देकर चले गए, दोबारा कार्य नहीं करवाया गया, वर्तमान समय में ग्राम पंचायत अमांव वार्ड संख्या 2 की स्थिति बहुत ही दयनीय है ज्यादातर घरों में चापाकल का लेयर समाप्त हो चुका है, पेयजल की काफी समस्या है लोग दूर दूर से पानी लाने के लिए विवश है।

वार्ड 2 के निवासी देवेंद्र नाथ तिवारी

वहीं जब इस समस्या से जुड़ी जानकारी पीएचईडी के जेई राजदेव राम से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या दो में 85 घरों में कनेक्शन दिया गया है, जिसमें महज पांच घरों में पानी नहीं जाता 80 घरों में पानी जाता है।
जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी का कनेक्शन महज 30 से 35 घरों में है वह भी मात्र 5 घरों में पानी जाता है, ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही है जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों को द्वारा टीम बनाकर वार्ड संख्या 2 में जांच करवाई जाए, ताकि वार्ड संख्या 2 के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ मिल सके।

Exit mobile version