Home चैनपुर नाली नहीं रहने के कारण मुश्किल में ग्रामीण नपं ने लिया तत्काल संज्ञान

नाली नहीं रहने के कारण मुश्किल में ग्रामीण नपं ने लिया तत्काल संज्ञान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के वार्ड संख्या दो एवं चार के ग्रामीणों को नगर पंचायत के माध्यम से बड़ी राहत दी गई है, जिन नालियों के पानी वापस सभी के घरों में जा रहे थे उसके लिए तत्काल समाधान निकाला गया है, एवं नाली की खुदाई करके ग्रामीणों को राहत दी गई है। ज्ञात हो की नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या दो एवं चार में नगर पंचायत बनने के पहले मुखिया के माध्यम से सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण करवाया गया था जो आधा अधूरा था और नाली का सारा पानी गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में जाता था, स्थानीय ग्रामीण होने के कारण और पानी की निकास न होने के कारण किसान के द्वारा भी काफी समय तक अपने निजी जमीन में पानी को बहने दिया, मगर वर्तमान समय में जब उक्त जमीन की जरूरत संबंधित किसान सहित अन्य पाटीदारों को पड़ी तो वार्ड संख्या दो एवं चार से आने वाले पानी को निजी जमीन में जाने से रोक दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जिसका परिणाम यह हुआ की नाली की पानी वापस सभी लोगों के घरों में जाने लगी कई ऐसे लोग जिनके घर सड़क से नीचे गहराई में बने हुए हैं उनके घरों में एक से डेढ़ फीट तक नाली के गंदे पानी जमा हो गए, जिसे लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मच गया तत्काल लोगों के द्वारा नगर पंचायत से गुहार लगाई गई इसके बाद नगर पंचायत के माध्यम से वार्ड संख्या दो एवं चार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जेसीबी से नाला खुदाई कराते हुए सरपनी नहर में मिलाने का कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है, नगर पंचायत के माध्यम से तत्काल लिए गए फैसले से ग्रामीणों में काफी खुशी है, लोगों के द्वारा राहत की सांस ली गई है लोगों के द्वारा नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष का धन्यवाद किया जा रहा है। जब इससे जुड़ी जानकारी नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल से लिए तो उनके द्वारा बताया गया वार्ड संख्या दो एवं चार में कुछ दूर तक नगर पंचायत गठन होने के पहले नाली का निर्माण हुआ था और उस नाली का पानी गांव के एक व्यक्ति के निजी जमीन में बह रहा था।

दो दिन पूर्व संबंधित व्यक्ति के द्वारा जमीन की आवश्यकता बता कर उनके जमीन में बहने वाले पानी को रोक दिया गया, जिस कारण से नाली का गंदा पानी वापस सड़क से नीचे गहराई में बने हुए पुराने उन सभी घरों में भर गए, इस तरह की बात सामने आने के बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए सर्वप्रथम तो नाली की पानी निकास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एक बड़ा गड्ढा करवाया गया और बंद नाली के पानी को खोलकर गड्ढे में भर दिया गया, ताकि ग्रामीणों को राहत मिले इसके दूसरे दिन से वैकल्पिक नाली की खुदाई करवाते हुए सरपनी नहर में मिलाया जा रहा है, इसके साथ ही नाली के पक्के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर सभी कार्य करवाते हुए पटना स्वीकृति के लिए भेज दिया गया, योजना स्वीकृत भी हो गई है, जैसे ही टेंडर निर्माण के लिए हो जाता है कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और प्रयास रहेगा की बरसात के पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाए, ताकि बरसात में ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो नगर पंचायत का वातावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

 

Exit mobile version