Bihar, Kaimur (Chainpur): नगर पंचायत हाटा में घरों से निकलने वाले गंदे पानी के सड़कों पर बहने की समस्या अब जल्द ही खत्म होने वाली है। नपं क्षेत्र में मुख्य नाली सहित कई गली–नाली और पीसीसी सड़क निर्माण योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इनमें से कई वार्डों में निर्माण कार्य की शुरुआत भी हो चुकी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वार्ड संख्या 2, लक्ष्मी नगर में लगभग 721 फीट लंबी नाली और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू करने से पहले संवेदक तथा नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार केशरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि—
> “हाटा के समग्र विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। आने वाले समय में नगर पंचायत की कोई भी गली ऐसी नहीं बचेगी, जहां नाली या पीसीसी ढलाई का काम अधूरा रहे। गंदे पानी की निकासी हमारी प्रमुख समस्या थी, जिसके समाधान के लिए बजरंगबली गली के तीनमुहानी से लेकर सरपनी पुल तक नाली निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही वहां भी काम शुरू होगा।”
उन्होंने आगे बताया कि नगर पंचायत में लगभग डेढ़ दर्जन नाली और सड़क निर्माण योजनाओं की मंजूरी मिल चुकी है। चुनाव के कारण कार्य रुके हुए थे, लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद अब सभी विकास कार्य तेज़ी से शुरू किए जा रहे हैं। लक्ष्मी नगर से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद हाटा नगर पंचायत में गंदे पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और क्षेत्र की सड़कों की स्थिति में भी बड़ा सुधार होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में संवेदक के साथ स्थानीय निवासी रमेश पासवान, मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। नगर पंचायत प्रशासन का दावा है कि वर्ष 2026 के अंत तक हाटा क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य नजर आने लगेंगे।