Home चैनपुर नारायणी सेना ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है सामूहिक विवाह

नारायणी सेना ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है सामूहिक विवाह

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्री श्री 108 उच्च विद्यालय नगर पंचायत हाटा के मैदान परिसर में आगामी 13 अप्रैल 2025 को नारायणी सेना ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस विवाह को लेकर रविवार खरिगांवा में स्थित नारायणी सेना ट्रस्ट के कार्यालय में जिन जोड़ों का विवाह संपन्न होना है उनके परिजनों के साथ बैठकर विवाह की तैयारी को लेकर की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsनारायणी सेना ट्रस्ट के अध्यक्ष चंदन यादव ने बताया नारायणी सेवा ट्रस्ट के माध्यम से प्रथम बार सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसकी तिथि 13 अप्रैल 2025 को निर्धारित की गई है उक्त विवाह स्थल श्री श्री 108 हाटा हाई स्कूल का मैदान है , जिसकी सभी तैयारियां काफी जोरों से चल रही है, प्रथम सामूहिक विवाह में 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा, उनके परिजनों के साथ आज रविवार को नारायणी सेवा ट्रस्ट के कार्यालय में बैठक करते हुए विचार विमर्श किया गया है, विवाह का सारा खर्च ट्रस्ट के माध्यम से उठाया जाएगा।

इसके साथ ही कन्या को उपहार स्वरूप पलंग, सिंगारदान, सेंटर टेबल, अलमारी, बक्सा, कूलर मिक्सर मशीन कुर्सी सहित कुल 21 तरह के समान दिए जाएंगे, विवाहित जोड़े के परिजनों के माध्यम से अगर अपने तरफ से कुछ उपहार स्वरूप अपने कन्याओं को या दामाद को देना चाहे तो उसमें कोई रोक नहीं है। आयोजित इस सामूहिक विवाह को लेकर बैठक के दौरान वैसे परिजन जिनके बच्चों की शादी सामूहिक विवाह समारोह में होना है उसमें रामावतार यादव, मुरहू बिंद, रमाकांत राम, रितेश रंजन आदि शामिल रहे, वही ट्रस्ट के अन्य कार्यकर्ताओं में सचिव गुड्डू यादव, प्रभारी संजय यादव, कोषाध्यक्ष कन्हैया यादव एवं मीडिया प्रभारी राहुल यादव बैठक में उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version