Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में राजाकपुर गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी मोहम्मद शमशेर के पुत्र मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद फरीद के रूप में हुई है वहीं परिजनों ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद हैदर शराब के नशे में धुत होकर जबरन उनकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगा तब वो इसकी शिकायत करने उसके गए तो इसी से नाराज होकर मोहम्मद हैदर शराब के नशे में धुत होकर घर से तलवार लेकर निकला और चलाना शुरु कर दिया इस हमले से मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद फरीद गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें आनन-फानन में परिजन बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
दोनों घायलों का इलाज जारी है वहीं इस संबंध में नावकोठी थानाध्यक्ष परशुराम ने बताया कि बीती रात राजाकपुर गांव में मारपीट की बात सामने आई है पीड़ित के द्वारा गांव की ही रहने वाली युवक पर मारपीट का आवेदन दिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।