Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दोनों पुलिसकर्मी अभी पटना में पदस्थापित है जहां से सारण पुलिस एसआईटी जवानों ने पकड़ा और उन्हें अपने साथ ले आई, पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि सारण जिले के भगवानबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 सितंबर 2022 को रात्रि 9:40 बजे करीब भरतमिलाप चौक के सामने पुलिस के वर्दी में 4 अपराध कर्मियों के द्वारा बरेली एक व्यवसाई अभिलाष वर्मा को स्टेशन ले जाने के क्रम में ई-रिक्शा से उतारकर पूछताछ के नाम पर गाड़ी में बैठा लिया उस वक्त स्वर्ण व्यवसाई के पास 900 ग्राम स्वर्ण ज्वेलरी, 139 ग्राम कच्चा सोना एवं 5 लाख रूपया कैश था जिसे उन्होंने लूट लिया और गाड़ी से उतार दिया गया।
इस संबंध में स्वर्ण व्यवसाई ने भगवानबाजार थाना अंतर्गत कांड संख्या 430/22 दर्ज कराई, पुलिस के अनुसंधान और पूछताछ क्रम में गिरफ्तार अपराधियों शशिभूषण सिंह के द्वारा नवम्बर 2021 में गरखा थानान्तर्गत अलोनी के पास हुई लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई साथ ही इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम भी बताया जिसकी गिरफ्तारी और लूटी गई शेष ज्वेलरी की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।