Home नवादा नवादा में मतदान केंद्र से चोरी हुई सिपाही की एसएलआर राइफल व...

नवादा में मतदान केंद्र से चोरी हुई सिपाही की एसएलआर राइफल व कारतूस हुआ बरामद

Bihar: नवादा जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा बूथ संख्या 234 से चुराई गई पुलिस की एसएलआर राइफल व 20 जिन्दा कारतूस को नवादा पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। शस्त्र कारतूस की बरामदगी गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से बरामद किये जाने की बातें बतायी जा रही है। बरामद होने के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार के द्वारा बताया गया की पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर राइफल व 20 जिन्दा कारतूस चोरी होने की सूचना मिली। वह सिपाही उत्तम कुमार थे, जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली थी। कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया और बरामदगी क़े प्रयास में पुलिस द्वारा छापेमारी आरंभ किया गया। इस सम्बन्ध में पकरीबरांवा थाना कांड संख्या 179/24 दिनांक 19 अप्रील दर्ज कर धारा 380 क़े तहत अज्ञात क़े विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

रेल पुलिस ने 2 किलोग्राम सोने के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बस से बच्चो को लेकर विद्यालय जा रहे चालक को अपराधियों ने मार गोली, रेफर

प्रीतम राज ने बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बना किया जिले का नाम रौशन

शिक्षक पुत्र की सिर में गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

एएसआई का फंदे से लटकता मिला शव, परिजन हत्या का लगा रहे आरोप

गया में ओझा-गुनी के नाम पर बुलाकर महिला से दुष्कर्म, फिर हत्या

पीएम मोदी ने बिहार को दिया 13 हजार करोड़ का सौगात

महिला अभ्यर्थी ने एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच जारी

पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले

गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया

कांड का अनुसंधान एवं चोरी गये शस्त्र व कारतूस की त्वरित बरामदगी क़े लिए थाना स्तर से थानाध्यक्ष द्वारा अपने नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। इस टीम में पुअनि अजय कुमार थानाध्यक्ष पकरीबरावां ,सिपाही अमरेन्द्र कुमार ,धनंजय कुमार ,सिंटू कुमार ,रवि कुमार ,अनुज कुमार वंशराज एवं महिला सिपाही लवली कुमारी क़ो शामिल किया गया। पुलिस टीम की तत्परता और कार्रवाई क़े बाद सूचना मिली कि राजेबिगहा गांव क़े मध्य विद्यालय क़े पास एक ताड़ क़े पास उक्त एसएलआर व 20 जिंदा कारतूस पड़ा हुआ था। जिसे 20 अप्रील की सुबह 05:10 बजे पुलिस ने बरामद कर लिया और अज्ञात क़े विरुद्ध छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे पुलिस टीम क़ो विभाग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।

 

 

Exit mobile version