Bihar Panchayat chunav 2021: Kaimur police recovered two rifles, one pistol and live cartridges of SLR in raid
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कुदरा थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक फैज अहमद खान ने बताया कि सारे हथियार हरदासपुर गांव के रामकृत पासवान के पुत्र अशोक पासवान के घर की कमरे से बरामद किया गया है।
अशोक पासवान को गिरफ्तार नहीं किया जा सका लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है.
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी मोड़ के पास संध्या गश्ती के दौरान पुलिस टीम को हरदासपुर गांव में अवैध हथियार होने की जानकारी मिली, उसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत संबंधित गांव में छापामारी कर अवैध हथियारों को बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शेर आलम, मनीष कुमार, रामजीवन कुमार, विकास कुमार, अंजलि राज व पुलिस के जवान मौजूद थे। चुनाव के माहौल में इतने सारे अवैध हथियार व खास तौर पर एसएलआर के जिंदा कारतूस को बरामद किया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आपको बता दें कि कुदरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान होना है। जिस गांव से हथियारों की बरामदगी हुई है वह पचपोखरी पंचायत के अंतर्गत आता है, जहां का चुनाव खास तौर पर मुखिया के प्रत्याशियों की सरगर्मी के चलते इन दिनों चर्चा में है.
एक सवाल के जवाब में पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस अवैध हथियारों को बरामद नहीं करती तो उनके पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।